गीले मोजे रात को पहन कर सोने से सुबह उठने पर ये चमत्कार होगा |
Benefits of sleeping by wearing wet socks !
Benefits of wearing wet socks at night !
If you want to see miracles then wear wet socks at night !
الجوارب الرطبة على ارتداء ليلا لهذه العجائب في الصباح إلى النوم
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल life change desi nuskhe में आपका स्वागत है, आज के विडिओ में हम बात करेंगे,की क्या रात को गीले मोजे पहन कर सोने से भी कई प्रकार के रोगों से चमत्कारिक रूप से बचाव होता है, और अगर रात को गीले मोजे पहनना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है तो गीले मोजों को पहनने के तरीके क्या है और उन्हें किन किन रोगों में पहन कर फायदा लिया जा सकता है |
आइये दोस्तों आगे विडिओ में जानते है अलग अलग प्रकार के रोगों से छुटकारा पाने के लिए मोजों को गीला करने के लिए पानी में क्या क्या मिलाना पड़ेगा, और उसका तरीका क्या है, और दोस्तों आप हमारे channel को sabscribe जरुर कर लें, ताकि हमारे द्वारा बनाये गए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक विडिओ हम आपकी सेवा में लेकर आ सकें,और आप उनका फायदा अपने स्वास्थ्यवर्धन के लिए कर सकें |
1. सुस्ती से छुटकारा पाने के लिए ! To get rid of sloth
अगर आप दिन भर शरीर में सुस्ती रहने की बीमारी से परेशान रहते है, तो आप पानी में निम्बु का रस और शहद मिलाएं और उस पानी में मोजों को 5 मिनट भिगो कर रखें, उसके बाद उन मोजों को पानी से निकाल कर निचोड़ें और उन्हें पहन कर सो जायें, सुबह उठने पर आप अपने शरीर में नई ताजगी महसूस करेंगे,और शरीर में सुस्ती भी दूर होगी |
2. जुकाम से आराम पाने के लिए ! To get relief from colds
अगर आप अक्सर हर मौसम में जुकाम से परेशान रहते है तो उसका सबसे अच्छा इलाज है गीले मोजे पहन कर सोना, और इसके लिए आप दूध में शहद और प्याज का रस मिला कर मोजों को उसमें भिगोकर निचोड़ लें और उन्हें पहन लें,आपको अक्सर होने वाले जुकाम से काफी राहत मिलेगी |
3. पेट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ! To get rid of stomach problems
बहुत से लोग पेट की कई प्रकार की समस्याओं से परेशान रहते है, अगर आप भी उनमें से एक है तो आप बर्तन में पानी डाल कर उसमें काला जीरा और सौंफ डाल कर उबालें और उस पानी में मोजों को कुछ देर डाल कर फिर उन्हें निचोड़ कर रात को पहन कर सो जायें,आपको पेट की तकलीफों से छुटकारा मिलेगा,
4. बुखार से राहत पाने के लिए ! To get relief from fever
बहुत से लोग इतने नाजुक तबियत के होते है की मौसम बदलने के साथ ही उन्हें कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है, और तेज बुखार होना इनमें प्रमुख बीमारी है, अगर आपको तेज भी ऐसे ही तेज बुखार हो जाये तो उससे निजात पाने के लिए पानी में सिरका मिला कर उसमें मोजे डाल कर भिगोयें और निचोड़ कर पहनें , इससे बुखार की तेजी में कमी होकर आराम मिलेगा |